लखनऊ : यूपी में फिर करवट लेगा मौसम, आंधी-पानी चेतावनी


लखनऊ । यूपी में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग ने कल सोमवार 10 व मंगलवार 11 मई को प्रदेश के विभिन्न अंचलों में आंधी पानी के आसार जताए हैं। विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलेगी और बारिश होगी। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय दबाव का परिणाम बताया जा रहा है। वहीं बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी अंचलों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का सिलसिला रहा। इस अवधि में राज्य में सबसे अधिक दो सेंटीमीटर बारिश राबर्ट्रसगंज में रिकार्ड की गयी। इसके अलावा वाराणसी, चुर्क, कौशाम्बी के सिराथू, प्रयागराज और चंदौली के सकलडीहा में एक-एक सेण्टीमीटर बारिश रिकार्ड की गईं।

error: Content is protected !!