Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ : यूपी में कोरोना का डेल्टा प्लस वेरियंट ने दी दस्तक,...

लखनऊ : यूपी में कोरोना का डेल्टा प्लस वेरियंट ने दी दस्तक, दो संक्रमित मिले

लखनऊ । कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दम तोड़ने के बाद अब इसके डेल्टा प्लस वैरियंट ने यूपी में दस्तक दे दी है। राज्य में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित दो रोगी मिले हैं। दोनों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए इंस्टीट्यूट आफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलाजी (आईजीआईबी), नई दिल्ली भेजे गए थे। अब इनके नतीजे सामने आए हैं। हालांकि दोनों के संपर्क में आए किसी भी व्यक्ति डेल्टा प्लस वेरिएंट नहीं मिला है। इस बीच, दो मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में सतर्कता और बढ़ा दी गई है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के मिले दो मरीजों में से 66 वर्षीय एक व्यक्ति देवरिया का रहने वाला था और दूसरी गोरखपुर की महिला डॉक्टर है। देवरिया के रहने वाले बुजुर्ग की 29 मई को मौत हो गई थी और 26 मई को संक्रमित हुई महिला डॉक्टर होम आइसोलेशन में ही स्वस्थ हो चुकी हैं। स्टेट सर्विलांस आफिसर डा. विकास इंदु अग्रवाल ने बताया कि दोनों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए इंस्टीट्यूट आफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलाजी (आईजीआईबी), नई दिल्ली भेजे गए थे। अब इनके नतीजे सामने आए हैं। इसके साथ ही करीब 100 से अधिक लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट निगेटिव आई है यानी इसमें डेल्टा प्लस नहीं मिला है।

RELATED ARTICLES

Most Popular