Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडललखनऊ मंडललखनऊ : युवक ने दूसरी पत्नी को दिया तीन तलाक

लखनऊ : युवक ने दूसरी पत्नी को दिया तीन तलाक

लखनऊ (हि.स.)। आलमबाग थाना में तीन तलाक का मामला सामने आया है। क्षेत्र की रहने वाली 20 वर्षीय महिला ने दूसरी शादी का विरोध किया तो मुम्बई में रहने वाले शौहर ने उससे तीन तलाक दे दिया। इस मामले में पीड़ित महिला ने शौहर के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि गढ़ी कनौरा में रहने वाले अख्तरी की 20 वर्षीय बेटी खासदा खातून का निकाह बीते वर्ष 24 मार्च 2019 को मुंबई में रहने वाले गुलाम मुस्तफा शेख से हुआ था। आरोप है कि ससुराल जाने के कुछ दिन बीतने के बाद उसकी सास असवरी, ननद रेशमा, शबाना, अक्सो उसे परेशान करने लगे। दहेज में 50 हजार रुपये कैश, एक गाड़ी और सोने की चेन डिमांड ससुरालीजन करने लगे।

खासदा को यह भी पता चला है कि उसके शौहर ने पहली शादी एक हिन्दू लड़की से कर रखी है। उसके दो बच्चे भी हैं। जब उसने इसका विरोध किया तो किसी बहाने से उसे लखनऊ पहुंचा दिया। कुछ दिन बाद मोबाइल पर तीन तलाक बोल दिया। पीड़ित महिला ने शौहर और ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिसकी जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular