लखनऊ में सिनेमा हॉल खुला, मूवी शेरशाह का इंतजार

लखनऊ(हि.स.)। राजधानी में सिनेमा हॉल को कुछ माह की बंदी के बाद आखिरकार शुक्रवार को खोल दिया गया। सिनेमा हॉल खुल तो गये है, लेकिन दर्शकों की बिना हॉल खाली रहे। सिनेमा हाल के मैनेजरों को स्वतंत्रता दिवस से पहले आने वाली मूवी शेरशाह का इंतजार है। शेरशाह का ट्रेलर पहले से ही धूम मचाये हुए हैं।

कोरोना की दूसरी लहर के बाद खुले साहू सिनेमा हॉल में हॉलीवुड की मूवी लगायी गयी। हॉलीवुड की मूवी को देखने के लिये गिनती के लोग पहुंचें। सिनेमा हाल के बाहर सुरक्षाकर्मी आने वाले लोगों का टेम्प्रेचर नापते रहा। हाथों पर सेनेटाइजर का छिड़काव भी कराया।

लम्बे समय से बॉलीवुड की फिल्म सिनेमा हॉल में नहीं लगी है। आगामी फिल्मों में द सुसाइड स्क्वायड मूवी 05 अगस्त को रिलीज हो रही है। इसके बाद शेरशाह मूवी आ रही है, जिसका ज्यादातर सिनेमा हॉल के मैनेजर इंतजार कर रहे हैं। शेरशाह की रिलीज डेट 12 अगस्त रखी गयी है। ये पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के कार्यकाल में हुए कारगिल युद्ध में बहादुरी से लड़े सैनिकों की कहानी है।

शेरशाह मूवी का ट्रेलर लांच होने के साथ उसे दो करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है। इससे सिनेमा हाल के मैनेजरों में उत्साह है। माना जा रहा है कि शेरशाह मूवी के रिलीज के साथ ही लखनऊ के ज्यादातर सिनेमा हॉल खुल जाने की उम्मीद है।

पीवीआर के स्थानीय प्रबंधक आलोक ने बताया कि सिनेमा हॉल को खोलने की अनुमति मिलने के बाद आज एक हॉल खुला है। हिंदी फिल्मों के ना होने के कारण कई सिनेमा हाल बंद रहेंगे। आगामी फिल्में शेरशाह, भुज द प्राइड आफ इंडिया और अटैक के रिलीज होने के साथ सिनेमा हॉल में रौनक लौट आयेगी।

error: Content is protected !!