लखनऊ में सस्ते टमाटर बेच रही सरकार, विपक्ष कर रहा राजनीति

लखनऊ(हि.स.)। केन्द्र सरकार की नेशनल कोऑपरेटिव कंज्युमर फेडरेशन (एनसीसीएफ) लखनऊ में वैन लगाकर छह स्थानों पर सस्ते टमाटर बेच रही है। जिसके विपरीत विपक्षी पार्टियां समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी राजनीतिक टिप्पणी कर रही हैं।

लखनऊ में टमाटर का रेट अभी भी 150 रुपये से लेकर दो सौ रुपये तक प्रति किलोग्राम है। रसोई में रोज इस्तेमाल होने वाले टमाटर के रेट में कमी न होने से जनमानस परेशान है। इसके लिए केन्द्र सरकार की ओर से पहल कर सस्ते टमाटरों को बाजार में वैन लगाकर बेचा जा रहा है जिससे लोग थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं।

इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर अपनी टिप्पणी की है कि उप्र की बड़ी सोसाइटी में लोग कम महंगा टमाटर ख़रीदने के लिए लाइन लगा रहे हैं तो आम जनता पर इस महंगाई का क्या असर होगा, कहने की ज़रूरत नहीं।

इस तरह की टिप्पणी करने वालों में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत भी पीछे नहीं है। उनका कहना है कि टमाटर के दाम कम नहीं हो रहे है। मौसम का असर कब तक ऐसा ही रहेगा। टमाटर के मूल्य गिरने के आसार भी नहीं दिखते हैं। सरकार को टमाटर के मूल्य सस्ते कराने पर ध्यान देना चाहिए। कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ताओं के भी निरंतर बयान सामने आ रहे हैं, जिसमें वे बाहर से आने वाले टमाटरों को उत्तर प्रदेश तक पहुंचाने की मांग कर रहे हैं।

लखनऊ में आलमबाग निवासी मधु, विमल का कहना है कि केन्द्र सरकार की पहल अच्छी है। लगातार टमाटर के मूल्य बढ़ने से वे परेशान थे। इस तरह सस्ते मूल्य पर टमाटर का बेचा जाना अच्छा है। इससे टमाटर सस्ते में और कम समय में अपनी ही काॅलोनियों में मिल जा रहा है। शहर में रहने वाले लोगों को उनके ही क्षेत्र में आजतक किसी ने भी टमाटर वैन से उपलब्ध नहीं कराया था।

शरद/सियाराम

error: Content is protected !!