लखनऊ में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा एनुअल स्टेट अवार्ड से सम्मानित

-मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में विशेष योगदान पर सम्मान 

वाराणसी (हि.स.)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सोमवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को एनुअल स्टेट फॉर बेस्ट इलेक्ट्रोल प्रैक्टिसेज अवार्ड 2020 (इलेक्ट्रोल रोल मैनेजमेंट) से सम्मानित किया।  राजधानी लखनऊ के विभूति खण्ड स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के सभागार में जिलाधिकारी ने अवार्ड लिया। जिलाधिकारी को यह सम्मान विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार कराने के लिये दिया गया।    
 मतदाता पुनरीक्षण 2020 में जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के दौरान 18 दिसम्बर, 2019, 27 दिसम्बर, 2019 एवं 04 जनवरी, 2020 निर्वाचक व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक कर आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप मतदाता सूची में विद्यमान त्रुटियों को शुद्ध कराया। साथ ही छूटे हुये अर्ह मतदाताओं दिव्यांग मतदाताओं, युवा मतदाताओं (18-19 आयु वर्ग), महिला मतदाताओं के नाम विशेष अभियान चलाकर मतदाता सूची में शामिल कराया। 
 जिलाधिकारी के प्रयास से 39,549 नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया गया। मतदाता सूची में पंजीकृत 24,654 मृतक, शिप्टेड, डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटवाया गया। छूटे हुये अर्ह मतदाताओं के पंजीकरण के लिये जनपद में अवस्थित 2920 मतदेय स्थलों पर 29 दिसम्बर 2019, 05 जनवरी, 2020 एवं 12 जनवरी, 2020 को विशेष अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
 पुनरीक्षण के दौरान कुल 39,549 मतदाता जोड़े गये। नये मतदाताओं में से 21,948 मतदाता 18-19 आयु वर्ग के शामिल किये गये। जिसमें 11,413 पुरूष एवं 10,535 महिलाओं का नाम शामिल किया गया। जिसके कारण जनपद का जेण्डर रेसियों 818 से बढ़कर 819 हुआ। पुनरीक्षण के दौरान छूटे हुये अर्ह 1506 दिव्यांग मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया गया। मतदाता सूची में विद्यमान 24,654 मृतक, शिफ्टेड एवं डुप्लीकेट मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाया गया। 
 पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची में विद्यमान विभिन्न प्रकार के 3546 लॉजिकल एरर को शुद्ध कराया गया। पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची में विद्यमान 14,149 डेमोग्राफिकल सिमिलर इन्ट्रीज (डीएसई) मतदाताओं का सत्यापन कराकर डुप्लीकेट मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाया गया। मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने एवं अर्ह मतदाताओं को शामिल किये जाने के लिए कालेजों व विश्वविद्यालयों में गठित मतदाता साक्षरता क्लब के माध्यम से पुनरीक्षण कार्य का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।

Submitted By: Shreedhar Tripathi Edited By: Rajesh Kumar Tiwari

error: Content is protected !!