Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडललखनऊ मंडललखनऊ में चलती बुलेट पर मस्ती करते युवक-युवती का वीडियो वायरल, जांच...

लखनऊ में चलती बुलेट पर मस्ती करते युवक-युवती का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर युवक-युवती का मस्ती करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में सार्वजनिक हुआ है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर इन लोगों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

सोशल मीडिया में जो वीडियो सार्वजनिक हो रहा है वह रविवार की रात का है। इलाका अलीगंज क्रासिंग पर बने पुल या माल एवेन्यू क्रासिंग पुल का होना बताया जा रहा है। बुलेट पर नम्बर भी नहीं है। युवक बुलेट चला रहा है और युवती टंकी पर बैठी नजर आ रही है। युवक ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा है। इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में सार्वजनिक कर दिया है।

एसीपी अलीगंज आशुतोष कुमार ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि अंधेरे की वजह वीडियो में बुलेट का नम्बर साफ नहीं दिख रहा है। यह भी तय नहीं हो पा रहा है कि वीडियो कहां का है और कब बनाया गया। पुलिस बुलेट सवार लड़के और लड़की को ट्रेस करने में लगी है।

यह पहली बार नहीं हुआ है। कुछ माह पहले हजरतगंज से स्कूटी पर कपल्स का आपत्तिजनक वीडियो सामने आया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया था।

दीपक/बृजनंदन

RELATED ARTICLES

Most Popular