लखनऊ में चरक चौराहा से विक्रम काटन मिल रोड तक बन रहे फ्लाई ओवर के लिए 14.26 करोड़ आवंटित

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार ने शहरों के बाईपास रिंग रोड फ्लाई ओवर योजना के तहत राजधानी लखनऊ में चरक चौराहा, हैदरगंज चौराहा और विक्रम काटन मिल रोड के मध्य निर्माणाधीन दो लेन फ्लाई ओवर के लिए 14 करोड़ 26 लाख 63 हजार रुपये की धनराशि का आवंटन किया है। लोक निर्माण अनुभाग-11 द्वारा इस संबंध में आवश्यक शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को यहां बताया कि चरक चौराहा, हैदरगंज चौराहा और विक्रम कॉटन मिल रोड के बीच 2.47 किलोमीटर लंबा दो लेन फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है। इस कार्य की स्वीकृत लागत 14266.34 लाख रुपये है ।
इस कार्य हेतु वित्त विभाग द्वारा निर्गत निर्देशों व ज्ञापों का अनुपालन करते हुए वित्तीय हस्त पुस्तिका के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु शासनादेश में निर्देश दिया गया है। इसका उपयोग अन्य किसी प्रयोजन के लिए नहीं किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने निर्देश दिए हैं कि शासनादेश मे जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। 
विभिन्न जिलों के सात कार्यों के लिए 99.09 लाख अवमुक्त
इसके अलावा राज्य सरकार ने राजस्व लेखा के विशेष मरम्मत मद के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों में सात कार्यों के लिए भी 99 लाख 09 हजार रुपये की धनराशि अवमुक्त की है। इनमें जनपद कानपुर नगर में एक कार्य, आगरा में पांच कार्य तथा बदायूं का एक कार्य शामिल हैं। इन कार्यों की कुल स्वीकृत लागत एक करोड़ रुपये है।
जारी शासनादेश में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्धारित विशिष्टियों एवं मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य सम्पादित कराये जाने के निर्देश सभी सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा दिये गये निर्देशों के दृष्टिगत निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। 

error: Content is protected !!