Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में एक परिवार पर कहर बनकर टूटा कोरोना, संक्रमण से 7...

लखनऊ में एक परिवार पर कहर बनकर टूटा कोरोना, संक्रमण से 7 सदस्यों की मौत

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसा परिवार पर कोरोना कहर बनकर टूटा है। जिले में कोरोना वायरस से परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई। वहीं, एक बुजुर्ग की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को एक साथ 5 लोगों की तेरहवीं की गई। इनमें चार सगे भाई थे। बताया जा रहा है कि लखनऊ से सटे इमलिया पूर्वा गांव निवासी ओमकार यादव के परिवार पर कोरोना की यह सबसे बड़ी त्रासदी है। परिवार के सदस्य 25 अप्रैल से 15 मई के बीच कोरोना की चपेट में आते गए और उनकी मौत होती गई।
ओमकार ने बताया कि उनके 4 भाइयों, मां और दो बहनों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है जबकि बड़ी मां बेटों की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकीं। दिल का दौरा पड़ने से उनका भी निधन हो गया। उन्‍होंने कहा कि पूरा परिवार कोविड की चपेट में आ गया था। सुबह हमने 10 बजे माता जी का अंतिम संस्कार किया। फिर दोपहर तीन छोटे भाई का अंतिम संस्कार किया। रेल अधिकारियों ने परिवार के सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया। इसी बीच मेरे बड़े भाई की मौत हो गई। फिर मेरे एक और छोटे भाई का निधन हो गया। बड़ी मां बेटों की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकीं। दिल का दौरा पड़ने से उनका भी निधन हो गया। ओमकार ने कहा कि अभी तक कोई अधिकारी मदद के लिए आगे नहीं आया है। उन्होंने बच्चों की पढ़ाई और दवाई की चिंता जताई और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।

RELATED ARTICLES

Most Popular