Sunday, December 14, 2025
Homeमंडललखनऊ मंडललखनऊ में एएसपी के इकलौते पुत्र की सड़क हादसे में मौत मामले...

लखनऊ में एएसपी के इकलौते पुत्र की सड़क हादसे में मौत मामले में दो गिरफ्तार

लखनऊ(हि.स.) । पुलिस मुख्यालय में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे की मंगलवार की सुबह मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई थी। घटना के बाद चार पहिया वाहन चालक फरार हो गए थे। कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने वाहन चालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी।

डीसीपी पूर्वी ने जानकारी देते हुए बताया कि एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे नैमिश श्रीवास्तव (12) को कुचलने वाले कार चालक सार्थक सिंह और उसका साथी देवश्री वर्मा को कुछ ही घंटे के भीतर हमारी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

इंदिरानगर का रहने वाले सार्थक के पिता रविन्द्र सिंह उर्फ पप्पू बाराबंकी रामनगर से सपा से पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे हैं। सार्थक एमिटी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा है। पुलिस ने कार को बरामद कर लिया है। पुलिस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

दीपक/पदुम नारायण

RELATED ARTICLES

Most Popular