लखनऊ (हि.स.)। राजधानी लखनऊ में 40 नई इलेक्ट्रिक एसी बसें इस माह के अंत तक आ जाएंगी। लखनऊ के दो मार्गों पर इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन होना है।
नगरीय परिवहन प्रशासन के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में 100 नई इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन होना है। इसमें से 60 इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन हो रहा है। 40 नई इलेक्ट्रिक एसी बसें इस महीने के अंत तक आ जाएंगी। लखनऊ के पीएमआई 01 रूट- दुबग्गा, अवध हास्पिटल, आलमबाग बस टर्मिनल, चारबाग बस अड्डा, हजरतगंज, सिकंदरबाग,1090 चौराहा, पॉलिटेक्निक, मुंशीपुलिया, टेढ़ी पुलिया, इंटीग्रल यूनवर्सिटी, कुर्सी रोड, टिकैतगंज के बीच नई इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होना है। साथ ही पीएमआई 02 रूट-दुबग्गा, अवध हास्पिटल, चारबाग बस अड्डा, हजरतगंज, दिलकुशा कालोनी, अर्जुनगंज, अहिमामऊ, आईटी सिटी और गोसाईंगंज के बीच भी नई इलेक्ट्रिक बसों का संचालन अभी नहीं हुआ है। इन दोनों रूटों पर यात्रियों को नई इलेक्ट्रिक बसों के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
सिटी परिवहन के प्रबंध निदेशक पल्लव बोस का कहना है कि अभी रूट नम्बर एक और दो पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन नहीं हुआ है। इन दोनों रूटों पर इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाएगा। इसके अलावा इलेक्ट्रिक बसों के नए वैकल्पिक मार्ग भी बनाए जा रहे हैं। नई इलेक्ट्रिक एसी बसें लखनऊ में यात्रियों की पहली पसंद बन गई हैं।
दीपक
