लखनऊ में अपना पहला एटलस साइकिल खरीदा : अनुपम खेर

-लखनऊ विवि में चल रहे शताब्दी समारोह के वर्चुअल इंटरफेस में शामिल हुए अभिनेता अनुपम खेर
लखनऊ (हि.स.)। लखनऊ विश्वविद्यालय में चल रहे शताब्दी समारोह में रविवार को दोपहर बाद वर्चुअल इंटरफेस में फिल्मी जगत के अभिनेता अनुपम खेर ने भाग लिया। इस सम्मेलन में खेर ने बताया कि हालाँकि वह लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नहीं थे, लेकिन जब से वे निराला नगर (विश्वविद्यालय कैंपस के निकट एक क्षेत्र) में रह रहे थे। वे ज्यादातर लखनऊ विश्वविद्यालय के सामने से गुजरते थे और यही कारण था कि वे लखनऊ विश्वविद्यालय के साथ बहुत लगाव महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि  लखनऊ में अपना पहला एटलस साइकिल खरीदा। पूरी बातचीत के दौरान, श्री खेर ने उन्हें जीवन द्वारा पढ़ाए गए सभी सबक के बारे में बताया। उन्होंने अभिनय और भारतीय सिनेमा के बारे में अपने विचारों के बारे में भी बताया और अपनी कला फिल्म “सारांश” और “एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर” के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि “अभिनय सोच के बारे में नहीं, करने के बारे में है”। उन्होंने बताया कि “असफलता एक घटना है”।
उन्होंने कहा कि उनकी पसंदीदा पुस्तकें “चार्ली चैपलिन की जीवनी” “लस्ट फॉर लाइफ” और “हाउ दी स्टील वास् टेम्पर्ड” हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सिनेमा के विभिन्न पहलुओं और उनकी व्यावसायिकता के बारे में भी बात की। अंत में प्रो निशि पांडे ने छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए अनुपम खेर और डॉ यतींद्र मिश्रा को धन्यवाद दिया। संपूर्ण इंटरफ़ेस कार्यक्रम के दौरान, कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय, प्रोफेसर आलोक राय ने भी सक्रीय सहभागिता की।
लखनऊ विश्वविद्यालय के  कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने अभिनेता अनुपम खेर का स्वागत किया और कहा कि यद्यपि विश्वविद्यालय परिवार को खेर  का सानिध्य नहीं प्राप्त हो पाया पर वर्चुअल माध्यम से जुड़कर उनके सम्मुख लैपटॉप की एक स्क्रीन पर दिखाई देना भी अपने आप में उपलब्धि समान है। 

error: Content is protected !!