Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ : मुठभेड़ में संदिग्ध दो बांग्लादेशी बदमाश गिरफ्तार, सिपाही चोटिल

लखनऊ : मुठभेड़ में संदिग्ध दो बांग्लादेशी बदमाश गिरफ्तार, सिपाही चोटिल

लखनऊ (हि.स.)। मल्हौर थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात को संदिग्ध बांग्लादेशी बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाश घायल हुए है,जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस मुठभेड़ में एक सिपाही रिंकू को चोट लगी है।

जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी ने सोमवार को यह बताया कि मल्हौर थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश डकैती की योजना बना रहे हैं। इसके बाद डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम व थाना पुलिस ने इलाके को घेरकर बदमाशों को आत्मसमपर्ण के लिए कहा तो उन लोगों ने फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की तो दो बदमाश घायल हो गये, पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। दो साथी के घायल होने पर अन्य बदमाश मौका पाकर फरार हो गये। पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

जेसीपी क्राइम ने बताया कि घायल बदमाशों की पहचान रुबिल और आलम उर्फ अलीम के रुप में हुई है। दोनों संदिग्ध बांग्लादेशी हैं। अभियुक्तों के पास से एक पिस्टल, तमंचा, चाकू, घर खोलने के औजार और बांग्लादेशी मुद्रा बरामद की गई है। बताया कि पकड़े गए अभियुक्त लोग शहर में बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद बांग्लादेश वापस चले जाने की वजह से पुलिस के शिकंजे से बाहर रहे। अभियुक्तों के खिलाफ चिनहट, गोमती नगर, विभूति खंड के अलावा दिल्ली, एनसीआर समेत कई अन्य प्रदेशों में भी डकैती की थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular