Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडललखनऊ मंडललखनऊ : मुख्यमंत्री आवास के बाहर युवक ने पिया जहरीला पदार्थ

लखनऊ : मुख्यमंत्री आवास के बाहर युवक ने पिया जहरीला पदार्थ

लखनऊ (हि.स.)। पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई न होने से आहत मैनपुरी के एक युवक ने मंगलवार दोपहर को मुख्यमंत्री आवास के बाहर जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या का प्रयास किया है। सूचना पर पहुंची गौतमपल्ली थाना पुलिस ने युवक को इलाज के लिए ट्राम में भर्ती कराया है।

पुलिस पूछताछ में पीड़ित विमलेश ने बताया कि वह किसुनी गांव का निवासी है। क्षेत्र में ही रहने वाले सपा नेता लालू यादव ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। उसे फर्जी मुकदमें में फंसा दिया है, अब जब वह न्याय के लिए पुलिस अधिकारी के पास पहुंचा तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अपनी समस्या लेकर जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान से भी मिला, लेेकिन कोई मदद नहीं मिली।आरोप है कि सपा नेता की प्रताड़ना और पुलिस कार्रवाई न होने से उसने आत्महत्या का प्रयास किया है।

इस संबंध में एडीसीपी मध्य राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि विमलेश का लालू यादव से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसके चलते उसने यह कदम उठाया है, उसकी हालत अब ठीक है। इस मामले में मैनपुरी पुलिस को सूचना दे दी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular