लखनऊ (हि.स.)। चौक थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात को मामूली कहासुनी के बाद चार राउंड फायरिंग हुई। इसमें दो युवक घायल हो गये। उन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शाहमीना के पास स्थित चाय की एक दुकान पर शनिवार की देर रात शानू और विक्की चाय पी रहे थे। इस दौरान दुकान के पास मौजूद कुछ अन्य लोगों से किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। मामला विवाद में तब्दील हो गया और दूसरे पक्ष के लोगों ने चार राउंड गोली चला दी। इसमें शानू और विक्की घायल हो गए। फायरिंग की घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। घटनास्थल से दो मोटर साइकिल को कब्जे में लेकर एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकि फरार अन्य आरोपितों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
