लखनऊ : भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर तीन दिवसीय कवि सम्मेलन
लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया है। कवि सम्मेलन 23, 24 व 25 दिसम्बर को गोमती नगर स्थित संगीत नाट्य अकादमी के संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में होगा।
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के 97वें जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में मशहूर कवियों कविता तिवारी डॉक्टर सुनील जोगी, गजेंद्र सोलंकी सहित अन्य कवियों का कविता पाठ होगा।
संस्कृति विभाग की तरफ से तीन दिवसीय कार्यक्रम में लखनऊ के नागरिकों को शामिल करने के लिए शहर में कई हार्डिंगो को टांगा गया है। होर्डिंग पर कार्यक्रमों की पूरी जानकारी दी गई है, जिससे कोई भी व्यक्ति अटल जी की याद में होने जा रहे कवि सम्मेलन में भाग ले सकता है।
इसके अलावा लखनऊ में अटल जी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर एक और आयोजन अटल कन्वेंशन सेंटर में होगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कवि कुमार विश्वास को आमंत्रित किया गया है। कुमार विश्वास बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।