Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडललखनऊ मंडललखनऊ : फेसबुक पर दोस्ती कर दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने वाला आरोपी...

लखनऊ : फेसबुक पर दोस्ती कर दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार


लखनऊ । फेसबुक फ्रेंड द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामले सामने आया है। इस मामले में पीडि़त युवती ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, आरोपी ने दुष्कर्म के दौरान अश्लील वीडियो बना लिया था और उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा था। इससे परेशान होकर युवती ने पुलिस में शिकायत की। युवती ने आरोप लगाया है कि शशांक ने पहले दोस्ती कर के शादी का झांसा दिया। फिर उसे बहला-फुसलाकर मुजफ्फरनगर ले गया। वहां एक हफ्ते तक उसके साथ दुष्कर्म किया। जैसे तैसे वो उसके चंगुल से निकली। इस दौरान उसने अश्लील वीडियो बना ली थी और उसे वायरल करने की धमकी देने लगा। जानकारी के मुताबिक लखनऊ के थाना अलीगंज बाराबंकी की रहने वाली पीड़िता अपनी भाभी के साथ में रहती थी। 2 साल पहले फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती बनारस के शशांक नामक युवक से हो गई। शशांक मुजफ्फरनगर में एक प्राइवेट नौकरी करता था। शशांक ने पीड़िता को अनजान बनकर दोस्ती की रिक्वेस्ट भेजी, फिर लगातार संपर्क में रहकर दोस्ती कर ली। इस दौरान उसने युवती को मुजफ्फरनगर बुला लिया। युवती के आने पर उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया, इस दौरान उसने युवती की वीडियो भी बना ली। युवती जब किसी भी तरह भागकर वापस अपने घर पहुंची तो युवक पीड़िता को लगातार धमकी देने लगा और कहने लगा कि वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर देगा। धमकी से परेशान युवती ने पुलिस में केस दर्ज करा दिया और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फिलहाल आरोपी से पुछताछ की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular