लखनऊ-पीडीडीयू स्पेशल ट्रेन का संचालन 24 जुलाई से, कई ट्रेनों के फेरे बढ़े

लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 04260 लखनऊ-पंडित दीन दयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) जंक्शन एकात्मता स्पेशल ट्रेन का संचालन 24 जुलाई से अगले आदेश तक करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा मुंबई जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की मांग को देखते हुए 04260 लखनऊ-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन एकात्मता एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (04260) का संचालन लखनऊ से 24 जुलाई से अगले आदेश तक किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन लखनऊ से प्रत्येक शनिवार को 23:30 बजे चलकर अगले दिन 06:44 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंचेगी। इसी तरह से वापसी में 04259 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 25 जुलाई से अगले आदेश तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रत्येक रविवार को 22:55 बजे चलकर अगले दिन 05:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में अप-डाउन दोनों तरफ वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 कोच, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 कोच, शयनयान श्रेणी के 07 कोच और सामान्य श्रेणी के 03 कोच लगाए जाएंगे। ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कंफर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

इसके अलावा रेलवे प्रशासन ने मुंबई जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं। इसमें 05401 गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन 28 जुलाई और 04 अगस्त को दो अतिरिक्त फेरों के लिए चलाई जाएंगी। जबकि 05402 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 30 जुलाई और 06 अगस्त को चलाई जाएंगी। इसी तरह से 05301 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 23 और 30 जुलाई को चलाई जाएंगी। जबकि 05302 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 24 एवं 31 जुलाई को दो अतिरिक्त फेरों के लिए चलाई जाएंगी। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

error: Content is protected !!