Saturday, January 17, 2026
Homeमंडललखनऊ मंडललखनऊ : दिवाली पर नहीं लगेंगी पटाखों की दुकानें, पुलिस कमिश्ननर ने...

लखनऊ : दिवाली पर नहीं लगेंगी पटाखों की दुकानें, पुलिस कमिश्ननर ने जारी किए निर्देश

लखनऊ (हि.स.)। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के आदेश के बाद वायु प्रदूषण की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए इस बार लखनऊ में दिपावली पर पटाखे जलाने पर रोक लगा दी है। मंगलवार को जारी शासनादेश के बाद पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। 

पुलिस कमिश्ननर ने निर्देश दिए है कि किसी भी हालत में कानून का उल्लंघन न होने पाए।  पटाखों की बिक्री न हो सके, इसके लिए प्रशासन ने दुकानें लगाने की अनुमति भी नहीं दी है। प्रशासन के इस फैसले के बाद से पटाखा कारोबारियों के चहेरे पर चिंता की लकीरे आ गयी है। पटाखा कारोबार में लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सूत्रों की माने तो इस निर्णय के बाद पटाखा व्यापारी विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि राजधानी लखनऊ में 46 से ज्यादा बड़े लाइसेंसी पटाखा कारोबारी हैं, जबकि 200 से अधिक छोटे कारोबारी हैं। वहीं, कुछ लोग अपनी जीविका चलाने के लिए पटाखों की फुटकर में बेचते हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular