लखनऊ । अदाकारी और मानवता की मिसाल रहे दिलीप कुमार उर्फ युसुफ खान का बुधवार सुबह मुंबई के खार हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। वह 98 वर्ष के थे। लंबे वक्त से बीमार चल रहे दिलीप कुमार के निधन से उत्तर प्रदेश में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनके निधन पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा कि अभिनय सम्राट का जाना फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट के जरिए अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, ’भारतीय सिनेमा जगत के पुरोधा, अभिनय सम्राट, असंख्य कलाकारों के प्रेरणास्रोत दिलीप कुमार जी का निधन फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ऊॅं शांति!’
