लखनऊ: जमीन के विवाद को लेकर बुजुर्ग दम्पति की हत्या, पांच गिरफ्तार
लखनऊ (हि.स.)। राजधानी के मड़ियांव में सोमवार की देर रात एक बुजुर्ग दम्पति की हत्या कर दी गयी। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर हत्या के मामले में मृतक के तीन बेटे और दो पोतों को गिरफ्तार किया है। ये दोहरी हत्या जमीन बेचने के विवाद को लेकर हुई है।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मंगलवार को अपने बयान में कहा कि मड़ियांव थाना क्षेत्र सेमरा गौड़ी गांव में रहने वाला 70 वर्षीय रामदयाल शन्तिदेवी (60) के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। जबकि रामदयाल की पत्नी अपने पांच बच्चों और दो बेटियों के साथ अलग रहती है। बुजुर्ग के नाम इंटोजा में दो बीघा पक्का जमीन है। शन्तिदेवी के कहने पर उसने साढ़े छह बिसवा जमीन जो बाग में आती है उसे 57 लाख रुपये में बेच दिया था। उनके खाते में 11.50 लाख रुपये आये थे जबकि शन्तिदेवी के बेटे मोनू के खाते में चार लाख रुपये आ गए थे। जब इसकी जानकारी पहली पत्नी के बच्चों को हुई तो इससे नाराज हुए और पिता से विवाद शुरू हो गया।
सोमवार की देर रात को तीन बेटे और दो पोते पिता रामदयाल के घर पहुंचे और बेची गई जमीन को लेकर झगड़ा करने लगे। इस पर शन्तिदेवी ने कहा कि अगर वह ऐसे ही लड़ेंगे तो और बची हुई जमीन भी बेच देगी। इस बात से गुस्से में आकर तीनों बेटों ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर रामदयाल और शन्तिदेवी कि शॉल से गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि देर रात घटना की जानकारी होने पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तहकीकात के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर हत्या के आरोप में मृतक के तीन बेटे और दोनों पोतों को गिरफ्तार कर लिया है।