Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ जंक्शन से दरभंगा के लिए चली स्पेशल ट्रेन

लखनऊ जंक्शन से दरभंगा के लिए चली स्पेशल ट्रेन

लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 01762 लखनऊ-दरभंगा स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ जंक्शन से गुरुवार दोपहर एक बजे से शुरू कर दिया है। यह स्पेशल ट्रेन लखनऊ जंक्शन से 13 नवम्बर को भी चलाई जाएगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए 01762 लखनऊ-दरभंगा स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ जंक्शन से गुरुवार दोपहर एक बजे से शुरू कर दिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन अब 13 नवम्बर को लखनऊ जंक्शन से दोपहर एक बजे चलकर 691 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए दूसरे दिन सुबह 4:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

इसी तरह से वापसी में 01761 दरभंगा-लखनऊ स्पेशल ट्रेन का संचालन दरभंगा जंक्शन से 12 और 14 नवम्बर को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन दरभंगा जंक्शन से सुबह 05:45 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 10:45 बजे लखनऊ जंक्शन पर पहुंचेगी। इन दोनों ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के हैं। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

RELATED ARTICLES

Most Popular