Wednesday, January 14, 2026
Homeअन्यलखनऊ जंक्शन से जल्द शुरू होगी पार्सल ट्रैकिंग की सुविधा

लखनऊ जंक्शन से जल्द शुरू होगी पार्सल ट्रैकिंग की सुविधा

लखनऊ (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन डाक विभाग की तर्ज पर लखनऊ जंक्शन से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पार्सल ट्रैकिंग की सुविधा जल्द शुरू करेगा। इससे गलत जगह पर पार्सल पहुंचने पर जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल रेलवे में अभी पार्सल ट्रैकिंग की सुविधा नहीं है।

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन डाक विभाग की तरह पार्सल ट्रैकिंग सिस्टम लागू करने की तैयारियां कर रहा है। इसके लिए लखनऊ जंक्शन को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चुना गया है। इस नई व्यवस्था के तहत पार्सल की बुकिंग की इंट्री ऑनलाइन की जाएगी। इसमें पार्सल भेजने वाले का मोबाइल नम्बर भी दर्ज किया जाएगा। बुकिंग के समय हर पार्सल का एक बार कोड नम्बर बन जाएगा। पार्सल भेजने वाले के मोबाइल नम्बर पर लिंक बुकिंग होते ही भेज दिया जाएगा। ताकि वह व्यक्ति अपने पार्सल की लोकेशन का पता लगा सके। गंतव्य वाले रेलवे स्टेशन पर जैसे ही पार्सल पहुंचेगा, बुकिंग कराने वाले के मोबाइल पर एसएमएस आ जाएगा। इससे उसको पार्सल के लोकेशन की जानकारी मिल जाएगी।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि नई व्यवस्था से पार्सल भेजने और उसे मंगाने वाले को बहुत राहत मिलेगी। इसके लिए कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी जल्द शुरू किया जाएगा।

दरअसल, रेलवे में पार्सल भेजने पर उसकी ट्रैकिंग की अभी कोई सुविधा नहीं है। कई बार गलत स्टेशनों पर पार्सल की डिलीवरी रेल कर्मचारियों की चूक के कारण हो जाती है। पार्सल को वापस पाने के लिए भेजने वाले को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular