लखनऊ : ग्लोबल टेंडर के जरिए चार करोड़ वैक्सीन खरीदेगी योगी सरकार
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की जनता को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे में वृहद वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने जा रही है। इसके लिए सरकार शुरुआत में चार करोड़ और बाद में नौ करोड़ वैक्सीन खरीदेगी। एक मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन अभियान के लिए सरकार ने पहले ही एक करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दे रखा है। इसके लिए सरकार को 50-50 लाख कोवैक्सीन व कोविशील्ड 30 अप्रैल तक मिल जाएगी। योगी आदित्यनाथ सरकार ने चार करोड़ वैक्सीन खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर करने की योजना बनाई है। सरकार ने इसके लिए ग्लोबल टेंडर आमंत्रित किया है। इसको उत्तर प्रदेश की सरकार का वैक्सीनेशन के लिए बड़ा जनहित का फैसला माना जा रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अधिकारियों को बेहद स्पष्ट निर्देश है कि यह प्रक्रिया दस दिन में पूरी करनी होगी।