लखनऊ: क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में माह के प्रत्येक बुधवार को लगेगा रोजगार मेला
– तीन अगस्त को मदन मोहन मालवीय प्राद्यौगिक विश्वविद्यालय में एक वृहद रोजगार मेले का होगा आयोजन
लखनऊ(हि.स.)। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में माह के प्रत्येक बुधवार (सार्वजनिक अवकाश की स्थिति में अगले कार्यदिवस) को रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इच्छुक नियोजक एवं जॉब सीकर (अभ्यर्थी) सेवायोजन पोर्टल पर निरन्तर अवलोकन करते रहें।
इस संबंध में सहायक निदेशक (सेवा) लखनऊ मण्डल अरूण कुमार भारती ने शनिवार को बताया कि मिशन रोजगार अभियान के अर्न्तगत जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से यह पहल की है।
इसी क्रम में कौशल विकास मिशन, गोरखपुर, राजकीय आईटीआई गोरखपुर एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में आने वाली तीन अगस्त को मदन मोहन मालवीय प्राद्यौगिक विश्वविद्यालय में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रतिभाग करने के इच्छुक अधिष्ठान एवं जॉब सीकर (अभ्यर्थी) सेवा योजन पोर्टल पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं।
दीपक
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310