लखनऊ कोर्ट में हुई हत्या के बाद बलरामपुर पुलिस सर्तक

बलरामपुर में एसपी ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

रोहित गुप्ता
बलरामपुर। लखनऊ के कोर्ट परिसर में गोलियों से भुनकर हुई हत्या की घटना ने आम आदमी के साथ-साथ अधिवक्ताओं को एक तरफ जहां भी हिला कर रख दिया है। दूसरी तरफ पुलिस के आलाधिकारी भी कोर्ट की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गए है। गुरुवार को बलरामपुर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने जिला कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गहन विचार विमर्श किया।
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार गुरुवार को अचानक जिला एवं सत्र न्यायलय पहुंच गए। उन्होंने मुख्य गेट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी पुलिसकर्मी गेट पर सुरक्षा व्यवस्था में लगे है। बिना पूरी तरह जांच के किसी को भी अंदर न आने दे। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही अंदर आने की इजाजत दी जाए। उन्होंने कहा की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था में चूक होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने न्यायधीश कोर्ट की सुरक्षा का भी जायजा लिया। उन्होंने कोर्ट के बाहर भीड़ न इकठ्ठा होने के निर्देश दिए। उन्होंने कोर्ट परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों के दिखाई देने पर उच्चाधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा की कोर्ट परिसर में कोई संदिग्ध व्यक्ति ज्यादा देर से बैठा या टहलता दिखाई दे तो उससे गहनता से पूछताछ और जांच की जाए।
पुलिस अधीक्षक ने अधिवक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि कोर्ट परिसर में जांच के समय सहयोग करें। ताकि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर दरवेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!