Wednesday, January 14, 2026
Homeलखनऊलखनऊ के होटल में लगी आग, 10 लोगों को सुरक्षित निकाला

लखनऊ के होटल में लगी आग, 10 लोगों को सुरक्षित निकाला

लखनऊ (हि.स.)। राजधानी लखनऊ के चाराबाग स्थित एक होटल के किचन की चिमनी में आग लग गई। आग की सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दस लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है। अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है।

अमीनाबाद के गणेशगंज में रहने वाले मुकेश अग्रवाल का एपीसेन रोड पर तीन मंजिला बालाजी ग्रैंड होटल है। रविवार दोपहर को होटल के किचन में भट्ठी के पास लगी चिमनी में अचानक आग लग गई। होटल की पहली मंजिल पर मेहमान ठहरे थे, जबकि दूसरी मंजिल पर नौ कर्मचारी मौजूद थे। देखते ही देखते पूरे होटल में धुआं भर गया। होटल में ठहरे लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। होटल कर्मियों ने पुलिस और दमकल कर्मियों को सूचित किया। इसके बाद थाना की पुलिस और हजरतगंज, आलमबाग फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया।

सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि कर्मचारियों ने दूसरी मंजिल से दस लोगों को सुरक्षित निकाला है। कुछ घंटे में आग को बुझा लिया गया। मेहमानों को पहले ही निकाल लिया गया था। किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है।

दीपक/राजेश

RELATED ARTICLES

Most Popular