लखनऊ के हबीब नगर कालोनी में एलडीए ने खाली करायी करोड़ों की जमीन
लखनऊ(हि.स.)। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की टीम ने जोन सात के अंतर्गत ऐशबाग क्षेत्र स्थित हबीब नगर कालोनी में करोड़ों रुपये के नजूल की जमीन खाली करायी। कमरुजमा नाम की एक महिला ने एलडीए की जमीन पर कब्जा किया था और हाईकोर्ट में चले कोर्ट केस में एलडीए की जीत हुई। इसके बाद एलडीए ने अपनी जमीन वापस लेने के लिए शनिवार को बुलडोजर लगाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
एलडीए के जोन सात के जोनल अधिकारी और उपजिलाधिकारी शशिभूषण पाठक ने बताया कि हाईकोर्ट में कोर्ट केस के दौरान एलडीए ने कोई कार्रवाई नहीं की। जैसे ही एलडीए के पक्ष में आदेश आया तो हाईकोर्ट के आदेश पर एलडीए ने अपनी कार्रवाई शुरु की। जिसमें कमरुजमा ने जमीन पर बड़ी दीवार बनाकर घेर रखा था। उस दीवार को आज गिराया गया है। कुछ अतिक्रमण बचा है तो उसे भी गिरा दिया जायेगा।
शशिभूषण ने बताया कि शहर में नजूल की जमीन पर जहां भी कब्जा हुआ है, उसे खाली कराने का अभियान एलडीए चलाता रहता है। इसी बीच जोन सात में अवैध रुप से नजूल की जमीन पर कब्जा की शिकायत मिली थी। जिसकी जांच पड़ताल के बाद उसे खाली कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें अब कामयाबी मिली है। एलडीए आगे भी नजूल की जमीन को खाली कराता रहेगा।
शरद/दीपक/विद्याकांत