लखनऊ(हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की मांग पर लखनऊ के रास्ते 05301 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन बुधवार सुबह 08:30 बजे की बजाय दो मिनट की देरी से 08:32 बजे से गोरखपुर स्टेशन से शुरू किया। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की मांग पर 05301 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ के रास्ते एक फेरे के लिए बुधवार सुबह 08:30 बजे की बजाय दो मिनट की देरी से 08:32 बजे गोरखपुर स्टेशन से शुरू कर दिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन गोरखपुर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान कर खलीलाबाद से सुबह 09:10 बजे, बस्ती से 09:39 बजे, गोंडा से 11:05 बजे होते हुए लखनऊ के चारबाग स्टेशन से दोपहर 01:35 बजे रवाना होगी। ट्रेन कानपुर सेंट्रल, कन्नौज, फर्रूखाबाद, कासगंज, मथुरा जंक्शन, अछनेरा, भरतपुर,कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी और बोरीवली होते हुए अगले दिन 1956 किलोमीटर की दूरी तय करके बांद्रा टर्मिनस पर शाम 04:25 बजे पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में जनरल क्लास की 13 और स्लीपर की नौ बोगियां लगाई गई हैं। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। दरअसल, नए साल में मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में वेटिंग है। इसके चलते यात्रियों की मांग पर रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है।
दीपक
