लखनऊ (हि.स.)। उत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की मांग पर 09817 कोटा-दानापुर दीपावली स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ के रास्ते मंगलवार दोपहर 1:40 बजे की बजाय एक मिनट की देरी से 1:41 बजे से शुरू कर दिया है। इससे यात्रियों को आवागमन करने में सहूलियत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए 09817 कोटा-दानापुर दीपावली स्पेशल का संचालन लखनऊ के रास्ते मंगलवार दोपहर 1:40 बजे की बजाय एक मिनट की देरी से 01:41 बजे से शुरू कर दिया गया है। यह ट्रेन अगले दिन लखनऊ से सुबह 4:30 बजे होते हुए अपराह्न 3:30 बजे दानापुर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन का संचालन अब 05 और 11 नवम्बर को कोटा जंक्शन से दोपहर 01:40 बजे किया जाएगा।
इसी तरह से वापसी में 09818 दानापुर-कोटा दीपावली स्पेशल ट्रेन लखनऊ होकर 03, 06 और 12 नवम्बर को दानापुर रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन दानापुर से शाम 05:40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन लखनऊ से सुबह 5:10 बजे होते हुए शाम 07:30 बजे कोटा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव अप- डाउन दोनों तरफ गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, इटावा, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, जंघई, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर किया जाएगा। दोनों ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के हैं। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।
