– इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों को जल्द मिलेगी आरामदायक और किफायती सफर की सुविधा
लखनऊ (हि.स.)। नगरीय परिवहन निदेशालय राजधानी लखनऊ की नई इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों को बेहतर और किफायती सुविधाएं जल्द देने जा रहा है। पहले चरण में लखनऊ में चलने वाली सभी इलेक्ट्रिक एसी बसों में सामान्य किराए में यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी।
नगरीय परिवहन निदेशालय के मुताबिक, नई इलेक्ट्रिक बसों को खास तकनीकी के आधार पर बनाया गया है। ये बसें पर्यावरण हितैषी (इको फ्रेंडली) हैं। इनसे वायु और ध्वनि प्रदूषण नहीं होगा। इन बसों में यात्रियों को सामान्य किराए में अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इससे उनका सफर आरामदायक और सुविधाजनक हो जाएगा। फिलहाल लखनऊ के दुबग्गा डिपो की पार्किंग में नई इलेक्ट्रिक बसों को खड़ा किया गया है। यहां पर नई बसों की फिटनेस जांच की प्रक्रिया चल रही है।
–नई इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों को ये सुविधाएं मिलेंगी
राजधानी लखनऊ में अगले महीने में चलने वाली नई इलेक्ट्रिक सिटी बसों में यात्रियों को करीब सात तरह की सुविधाएं मिलेंगी। नई इलेक्ट्रिक बसों का ध्वनि और वायु प्रदूषण शून्य होगा। बसों में 30 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी। इलेक्ट्रिक बसों में स्टॉपेज की जानकारी के लिए एलईडी स्क्रीन लगी होगी। बसों में सुरक्षा के लिहाज से आगे-पीछे दो सीसीटीवी कैमरा लगा रहेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए हर सीट पर पैनिक बटन भी लगी होगी। ताकि दिक्कत के समय यात्री इसका इस्तेमाल कर सकें। नई इलेक्ट्रिक बसों की लाइव ट्रैकिंग भी की जा सकेगी।
–नई इलेक्ट्रिक बसें 45 मिनट की चार्जिंग से 120 किलोमीटर चलेंगी
नगरीय परिवहन निदेशालय के अनुसार, नई इलेक्ट्रिक बसें 45 मिनट की फुल चार्जिंग में 120 किलोमीटर चलाई जा सकेंगी। रुकने पर इलेक्ट्रिक बसों में झटका नहीं लगेगा। एक इलेक्ट्रिक बस की कीमत एक करोड़ रुपए के आस-पास है।
–दुबग्गा डिपो में एक साथ चार्ज हो सकेंगी नई इलेक्ट्रिक बसें
लखनऊ के दुबग्गा डिपो में पहले चरण में चलने वाली सभी इलेक्ट्रिक बसों के एक साथ चार्ज करने की व्यवस्था की गई है। नगरीय परिवहन निदेशालय ने लखनऊ में यात्रियों को और बेहतर आवागमन की सुविधा देने के लिए 100 नई इलेक्ट्रिक एसी बसों का आवंटन पहले ही कर चुका है। इनमें से इलेक्ट्रिक बसों की पहली खेप आ भी चुकी है। नई इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का प्रस्ताव तैयार है। बसों के संचालन के लिए रूट भी तय कर लिए गए हैं।
दुबग्गा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज शर्मा का कहना है कि पहले चरण में लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की तैयारियां पूरी हो गई हैं। दुबग्गा डिपो के वर्कशॉप में एक साथ अब 30 इलेक्ट्रिक सिटी बसें चार्ज हो सकेंगी। एक चार्जिंग पॉइंट से एक साथ दो इलेक्ट्रिक बसों के चार्ज करने की व्यवस्था है।
