Sunday, January 18, 2026
Homeमंडललखनऊ मंडललखनऊ की इलेक्ट्रिक बसों में कैशलेस सफर की तैयारी,जल्द आएंगी अत्याधुनिक ईटीएम...

लखनऊ की इलेक्ट्रिक बसों में कैशलेस सफर की तैयारी,जल्द आएंगी अत्याधुनिक ईटीएम मशीनें

लखनऊ (हि.स.)। नगरीय परिवहन प्रशासन ने लखनऊ की इलेक्ट्रिक सिटी बसों में यात्रियों को कैशलेस सफर कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए जल्द ही अत्याधुनिक नई इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीनें (ईटीएम) खरीदी जाएंगी।

नगरीय परिवहन प्रशासन के मुताबिक, लखनऊ में 100 और नई इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन होना है। इसके लिए ट्रायल हो चुका है। अब पहले चरण की नई इलेक्ट्रिक बसों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इसलिए नई बसों के लिए 100 अत्याधुनिक नई इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीनें जल्द खरीदी जाएंगी। इसके लिए प्रक्रिया चल रही है। फिलहाल लखनऊ में अभी 40 इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है।

नगरीय परिवहन प्रशासन ने लखनऊ की इलेक्ट्रिक सिटी बसों में यात्रियों को कैशलेस सफर कराने की तैयारी शुरू कर दी है। अत्याधुनिक ईटीएम मशीनें सभी तरह के कार्ड पढ़ सकेंगी। कैश नहीं होने पर यात्री एटीएम कार्ड और वॉलेट से भी अपने टिकट का भुगतान कर सकेंगे। यह नई व्यवस्था स्टेट बैंक के साथ मिलकर शुरू करने की तैयारी है।

दरअसल, नगरीय परिवहन ने गत अगस्त महीने में लखनऊ की सिटी बसों में किराए का नया स्लैब लागू किया है। नए किराए के लागू हुए स्लैब में 05, 11, 16, 21, 26, 32 और 37 रुपये की दरें हैं। इसलिए अब एक और दो रुपये के सिक्कों की ज्यादा जरूरत पड़ रही है। पहले सिटी बसों किराया पांच-पांच रुपये के अंतराल पर था। इसलिए एक और दो रुपये के सिक्कों की जरूरत नहीं पड़ती थी। लखनऊ की सिटी बसों में कैशलेस भुगतान की सुविधा मिलने से यात्रियों को छुट्टे पैसों की जरूरत नहीं होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular