लखनऊ । एक ओर जहां पड़ोसी राज्य उत्तराखण्ड में श्रावण मास में होने वाली कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है वहीं उप्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को प्रदेश में कांवड़ यात्रा को सफल बनाने का निर्देश दिया है। बीते वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया गया था। इस बार सरकार बीते वर्ष की कमी को पूरा करने की तैयारी में लगी है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आप सभी लोग पड़ोसी राज्यों बिहार तथा उत्तरांचल से संवाद स्थापित करें। जिससे कि कांवड़ यात्रा को सुचारू रूप से चलाया जाए। इस बार कांवड़ यात्रा 25 जुलाई से शुरु होकर अगस्त के तीसरे हफ्ते तक चलेगी। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में बिहार, उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए हर स्तर पर जलाभिषेक की सुरक्षित तथा उत्कृष्ट व्यवस्था करें। पड़ोसी राज्यों से उचित संवाद स्थापित कर कांवड़ यात्रा को पूरा किया जाए।
