लखनऊ । यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है।जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कल्याण सिंह के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की है। पीएम मोदी ने कल्याण सिंह के बेटे राजवीर को फोन कर उनका हालचाल जाना। इसके साथ ही पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी कॉल कर उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा देखभाल उपलब्ध कराने को कहा है। लखनऊ पीजीआई ने बताया कि कल्याण सिंह को रविवार को लगभग सायं 5:30 पर संजय गांधी पीजीआई के आईसीयू में भर्ती किया गया। वे लगभग पिछले 2 सप्ताह से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। यहां पर आने पर उनका रक्तचाप और हृदय गति सामान्य है, लेकिन चैतन्यता का स्तर थोड़ा कम है। पूर्व में विद्यमान उनकी कई व्याधियों को ध्यान में रखते हुए उन्हें सीसीएम के गहन चिकित्सा यूनिट में रखा गया है।
