लखनऊ ‘नोएडा के होमगार्डों को अपने एरियर के भुगतान हासिल करने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बाकी जिलों के होमगार्डों के एरियर का लगभग 1450 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया है।
होमगार्ड विभाग के अपर मुख्य सचिव अनिल कुमार ने बताया कि मस्टर रोल की जांच की वजह से लखनऊ के चार थाना क्षेत्रों में ड्यूटी करने वाले होमगार्डों का भुगतान छोड़कर शेष होमगार्डों का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लखनऊ में लगभग 52 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना था जिसमें से 28 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए पैसे दिए जा चुके हैं।
30 जुलाई 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार को निर्देश दिया था कि प्रदेश के होमगार्डों को राज्य के सिपाही के वेतन के अनुपात में दैनिक भत्ता 6 दिसंबर 2016 से दिया जाए। इसके बाद होमगार्ड विभाग की ओर से सभी का सत्यापन कराया गया। अनिल कुमार के मुताबिक 95.7 प्रतिशत भुगतान हो चुका है। बाकी का भुगतान जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है।
