लखनऊ (हि.स.)। लखनऊ उत्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बुधवार को बसपा के कई कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए। डोर-टू-डोर जाकर जनसम्पर्क कर रहे उत्तर सीट के उम्मीदवार एवं विधायक डॉ. नीरज बोरा को विभिन्न सामाजिक संगठनों का समर्थन भी मिल रहा है। डॉ. बोरा की लोकप्रियता से प्रभावित होकर बसपा के कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
अलीगंज के सेक्टर क्यू स्थित हनुमान मन्दिर के पास रविदास जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ. बोरा ने कहा कि भाजपा सनातन संस्कृति की ध्वजवाहक है। भाजपा संतों एवं महापुरुषों के दिखाये राह पर चल रही है। डॉ. बोरा ने जानकीपुरम, त्रिवेणीनगर और डालीगंज की लाल कालोनी में लोगों से वोट मांगे। वहीं फैजुल्लागंज में जनकल्याण समिति का समर्थन प्राप्त किया। समाजसेविका बिन्दू बोरा ने जानकीपुरम सिलाई सेन्टर पर महिलाओं से मुलाकात की। पुरनिया, डीएस कॉलोनी, त्रिवेणी नगर, सोंधी टोला, अलीगंज की अलकापुरी कॉलोनी में जनसम्पर्क कर भाजपा के लिए वोट मांगे।
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में बहुजन समाज पार्टी के अशर्फी लाल सरोज, सेक्टर महासचिव गाजीपुर राज पासी, पूर्व अध्यक्ष बेलीगारद संजीव गौतम, पूर्व सेक्टर प्रभारी दौलतगंज नसीर हसन गुड्डू, सेक्टर अध्यक्ष गाजीपुर चंदा गौतम, सेक्टर अध्यक्ष दौलतगंज कैलाश गौतम और सेक्टर अध्यक्ष पीरबुखारा राजू रावत, सेक्टर एवं जोन प्रभारी भरतनगर सत्येन्द्र वर्मा, सेक्टर महासचिव बोधिसत्व नगर मो. नईम, सेक्टर अध्यक्ष मड़ियांव अमित रावत, डॉ. आशीष सिंह, सुनील कुमार शर्मा, सरिता वर्मा, दीपक, सत्य नरायण, राजेश कुमार और अजय रावत शामिल हैं।
बृजनन्दन
