Thursday, January 15, 2026
Homeमंडललखनऊ मंडललखनऊ आरटीओ में छूटे हुए डीएल आवेदकों का 25 सितम्बर को बनेगा...

लखनऊ आरटीओ में छूटे हुए डीएल आवेदकों का 25 सितम्बर को बनेगा लाइसेंस

लखनऊ (हि.स.)। परिवहन विभाग राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में छूटे हुए लर्निंग और स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) आवेदकों को लाइसेंस बनवाने का एक और मौका 25 सितम्बर को देने जा रहा है। इस तारीख को उन डीएल आवेदकों का लाइसेंस बनाया जाएगा जिनका गत 20 अगस्त को मोहर्रम अवकाश के कारण दिए गए समय पर लाइसेंस नहीं बन सका था।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अखिलेश कुमार द्विवेदी ने सोमवार को बताया कि लर्निंग और स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस के साथ डीएल नवीनीकरण के आवेदकों को औपचारिकताएं पूरी करने का एक और मौका 25 सितम्बर को दिया जाएगा।

बीते 20 अगस्त को मोहर्रम का सार्वजनिक अवकाश होने पर डीएल आवेदकों को 25, 26 और 27 अगस्त को बुलाया गया था। इस दौरान काफी संख्या में डीएल आवेदक नहीं पहुंच सके थे। इस लिए छूटे हुए डीएल आवेदकों को अब 25 सितम्बर को बुलाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular