लखनऊ : अब मदरसों में भी शुरू होगी ऑनलाइन पढ़ाई, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने दी स्वीकृति
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार आ रही कमी को देखते हुए मदरसा शिक्षा परिषद के अधीन संचालित मदरसों में ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू कराने की स्वीकृति प्रदान की। अब जल्द ही मदरसों के कक्षा एक से आठ, कक्षा 9 से 12 तक एवं कामिल-फाजिल की कक्षाओं में ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू होंगे। इसके लिए मदरसा शिक्षण परिषद से मान्यता प्राप्त सभी मदरसों को अनुमति प्रदान कर दी गई है, जिसका लाभ हजारों छात्रों को मिलेगा।
मंत्री नन्दी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयास और मार्गदर्शन से आज उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी कमी आई है। ट्रिपल टी के अदभुत प्रयोग से आज प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 94.7 प्रतिशत है। जिसकी सराहना डबल्यूएचओ ने भी की है। कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी दर में भारी कमी को देखते हुए ही मदरसों में ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू कराने का निर्णय लिया गया है। दरअसल, कोरोना को रोज पछाड़ रहे यूपी में मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ कर 95.4 फीसदी पर पहुंच गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में कुल 58,270 एक्टिव कोरोना मरीज हैं। गत 30 अप्रैल के 3,10,783 सर्वाधिक मरीजों की संख्या के मुकाबले 27 दिन के भीतर मरीजों की संख्या में 81.6 फीसदी कमी आई है। बता दें कि प्रदेश में अब तक कुल 16,06,895 लोग कोविड को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। 24 घंटों में कोविड संक्रमण के कुल 3,278 नए केस आए हैं, जबकि 6,995 लोग ठीक हुए हैं।