Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडललखनऊ मंडललखनऊ अग्निकांड मामले में लेवाना होटल के मालिक गिरफ्तार

लखनऊ अग्निकांड मामले में लेवाना होटल के मालिक गिरफ्तार

– इस हादसे में चार लोगों की हो चुकी मौत

– प्रकरण की जांच करेंगे मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी

– एनडीआरएफ की टीम अभी भी आग बुझाने के कार्य में जुटी

लखनऊ (हि.स.) । राजधानी लखनऊ के लेवाना होटल में सोमवार की सुबह करीब सात बजकर 30 मिनट पर आग लगी थीं। इस अग्निकांड में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें दो युवती और दो युवक शामिल है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। आग को बुझाने के लिए एनडीआरएफ, दमकल विभाग जुटा हुआ है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रकरण की जांच के लिए मंडलायुक्त रौशन जैकब और पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर को सौंपी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल के मालिक दो भाईयों को गिरफ्तार किया है। मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

हजरतगंज स्थित लेवाना होटल में लगी आग को आठ घंटे से भी अधिक का समय हो चुका है। फिर भी आग नहीं बुझी है। अग्निशमन विभाग और एनडीआरएफ की टीम सयुंक्त टीम का रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है। इस अग्निकांड में चार लोगों की मृत्यु हुई है, उनमें गणेशगंज के सराय फाटक पर रहने वाला गुरनूर आनंद और उनकी मंगेतर साहिबा कौर है। एक साथ दोनों इसी होटल में ठहरे हुए थे। दोनों की लाश तीसरी मंजिल की गैलरी में मिली है। इसके अलावा इंदिरानगर निवासी अमान गाजी उर्फ बॉबी और श्रीविका सिंह उर्फ चिया है, जिनके शव तीसरी मंजिल के कमरे से निकाले गए। एक दर्जन से अधिक लोग सिविल अस्पताल में भर्ती है, जिसमें फायर कर्मी, होटल कर्मचारी शामिल है।

एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि लेवाना सुइट्स होटल में अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने होटल एरिया को सीज किया, रेस्क्यू का कार्य चल रहा है। लेवाना होटल में जांच के लिए फॉरेंसिक की टीम भी पहुंची है। हजरतगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई करते हुए होटल के मालिक रोहित अग्रवाल और राहुल अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अग्निशमन विभाग के मुताबिक, अभी तक जो जांच में मामला सामने आया है कि किचन होटल के तीसरी मंजिल पर था। आग यही से फैली है। उन्होंने बताया कि लेवाना अग्निकांड के बाद एडवाइजरी जारी की गई है कि शहर के सभी होटलों, निजी अस्पतालों की जांच होगी।

दीपक

RELATED ARTICLES

Most Popular