Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ : अगस्त तक मुफ्त राशन देगी योगी सरकार

लखनऊ : अगस्त तक मुफ्त राशन देगी योगी सरकार

लखनऊ । उप्र की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अगस्त तक मुफ्त राशन देने का निर्णय लिया है। निःशुल्क दिए जाने वाले राशन का वितरण 15 जुलाई तक होगा। जुलाई महीने का राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी के तहत भी हासिल किया जा सकेगा। खाद्य आयुक्त मनीष चैहान ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। राज्य सरकार जून से अगस्त तक निशुल्क राशन दे रही है। अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार दुबे ने बताया कि अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 किलो खाद्यान्न (20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल) व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो खाद्यान्न (तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल) मुफ्त दिया जाएगा। वितरण की अन्तिम तिथि 15 जुलाई को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular