लंबी दूरी की ट्रेनों की स्पीड पर कोहरे का ”ब्रेक”, इंतजार में रेल यात्रियों का पारा बढ़ा
– सद्भावना, सियालदाह, अमरनाथ, जनसाधारण, लिंक एक्सप्रेस आज भी लेट पहुंची
मुरादाबाद (हि.स.)। लंबी दूरी की ट्रेनों की स्पीड पर कोहरे का ”ब्रेक” लगातार लग रहा हैं। ट्रेन के इंतजार में यात्रियों का पारा बढ़ रहा है। शनिवार को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर लिंक एक्सप्रेस ट्रेन के लिए यात्रियों का पांच घंटे का इंतजार करना पड़ा। सद्भावना एक्सप्रेस वापसी में भी तीन घंटे लेट रही। गरीब रथ एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस और किसान एक्सप्रेस के कई घंटे विलंब से चलने की सूचना है।
सर्दी और कोहरे का असर लोगों के साथ ट्रेनों पर भी पड़ रहा है़ जिसके कारण पूरे मुरादाबाद रेल मंडल में रेल यातायात प्रभावित है। कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार रोक दी है। शनिवार को ट्रेनों की इस प्रतीक्षा ने यात्रियों में उबाल ला दिया। बरेली और गजरौला के लिए ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे यात्री स्टेशन मास्टर के कक्ष में शोर मचाने लगे। अधिकारियों ने मौसम का हवाला देकर आक्राेशित यात्रियों को शांत कराया है।
निमित/दीपक/सियाराम