रोहित ने पूरे किए 600 चौके किंतु हार गई टीम
गुजरात टाइटंस की दमदार जीत, सुदर्शन का अर्धशतक
खेल डेस्क
अहमदाबाद। आइपीएल-18 के 9वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (जीटी) ने मुंबई इंडियंस (एमआई) को 36 रनों से हराया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ळज् ने साई सुदर्शन की 63 रनों की पारी की बदौलत 197 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में मुंबई इंडियंस 6 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी ने MI की बल्लेबाजी को झकझोर दिया। इस मैच में कई रोमांचक मोमेंट्स देखने को मिले। ट्रेंट बोल्ट की यॉर्कर पर सुदर्शन LBW आउट हुए, हार्दिक पंड्या के डायरेक्ट थ्रो पर राहुल तेवतिया रनआउट हो गए, और प्रसिद्ध की बाउंसर सूर्यकुमार यादव के हेलमेट पर लगी। वहीं, रोहित शर्मा ने अपने IPL करियर में 600 चौकों का आंकड़ा छू लिया।
यह भी पढें : UP : ढ़ाई लाख का इनामी शूटर पुलिस मुठभेड़ में ढे़र
गुजरात की पारी के 10वें ओवर में जोस बटलर को जीवनदान मिला। मिचेल सैंटनर की गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑन की ओर बड़ा शॉट खेला, लेकिन वहां मौजूद सत्यनारायण राजू ने कैच छोड़ दिया और गेंद सीधा बाउंड्री पार कर गई। बटलर ने इस मौके का फायदा उठाते हुए 24 गेंदों पर 39 रन बनाए। 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर साई सुदर्शन LBW आउट हो गए। ट्रेंट बोल्ट की शानदार यॉर्कर हवा में स्विंग होकर तेजी से अंदर आई, जिसे सुदर्शन पूरी तरह मिस कर गए और गेंद सीधा पैड पर लगी। अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया और इस महत्वपूर्ण विकेट से GT की पारी को झटका लगा। 19वें ओवर में राहुल तेवतिया बिना कोई रन बनाए रनआउट हो गए। दीपक चाहर की गेंद पर शेरफेन रदरफोर्ड ने मिड ऑफ की ओर शॉट खेला, जिस पर तेवतिया रन लेने दौड़े, लेकिन रदरफोर्ड ने मना कर दिया। हार्दिक पंड्या ने बेहतरीन डायरेक्ट थ्रो किया और तेवतिया को पवेलियन लौटना पड़ा।
यह भी पढें : UP : DM के इस काम की हो रही सर्वत्र सराहना!
पावरप्ले के आखिरी ओवर में तिलक वर्मा को आउट दिया गया, लेकिन उन्होंने DRS लिया। राशिद खान की गेंद पर वे रिवर्स स्वीप करने गए और गेंद उनके पैड पर लगी। फील्ड अंपायर ने आउट करार दिया, लेकिन रिप्ले में देखा गया कि गेंद पहले ग्लव्स पर लगी थी, जिसके बाद तीसरे अंपायर ने निर्णय बदल दिया। 9वें ओवर में गुजरात के ओपनर साई सुदर्शन चौका रोकने के प्रयास में चोटिल हो गए। राशिद खान की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने स्वीप शॉट खेला, जिसे रोकने के लिए सुदर्शन ने डाइव लगाई, लेकिन इसी दौरान उन्हें चोट लग गई और उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। 14वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की बाउंसर सूर्यकुमार यादव के हेलमेट पर जा लगी। धीमी गति की इस बाउंसर को पुल करने के प्रयास में सूर्या चूक गए और गेंद सीधे हेलमेट पर जा लगी। गेंद लगने के बाद वह पिच पर गिर पड़े, जिससे कुछ देर के लिए खेल रुका रहा। मेडिकल टीम ने उनकी जांच की, जिसके बाद वे दोबारा खेलने उतरे। गुजरात टाइटंस की इस जीत ने टूर्नामेंट में उनकी स्थिति मजबूत कर दी, जबकि मुंबई इंडियंस को अभी भी पहली जीत का इंतजार है।

यह भी पढें : UP : मंदिरों के पास नहीं लगेंगी अंडे व मांस की दुकानें
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com