रोडवेज की 6,699 बसों से एक दिन में की 9.72 लाख लोगों ने यात्रा
-राज्य के जोखिम क्षेत्रों में 41,859 कोरोना पाॅजीटिव लोग मरीज
लखनऊ। प्रदेश में अनलॉक के दौरान यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) अपनी बसों की संख्या में लगातार इजाफा कर रहा है। इस वजह से प्रतिदिन सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि देखने को मिल रही है।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को रोडवेज की 6,699 बसों के माध्यम से 9,72,900 लोगों ने यात्रा की।
उन्होंने कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर की जा रही सख्ती को लेकर बताया कि पुलिस विभाग ने अब तक धारा 188 के तहत 2,12,963 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। प्रदेश में अब तक 1,40,63,807 वाहनों की सघन चेकिंग में 70,417 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 72,58,76,509 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं के लिए कुल 4,33,924 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं।
इसी तरह कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 1,177 लोगों के खिलाफ 869 एफआईआर दर्ज करते हुए 409 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फेक न्यूज के अन्तर्गत अब तक 2417 मामलों में संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में 89 एफआईआर दर्ज करते हुए 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के जोखिम क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) में 86,66,519 लोगों को चिह्नित किया गया है। इन जोखिम क्षेत्रों में कोरोना पाॅजीटिव लोगों की संख्या 41,859 तथा इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किये गये लोगों की संख्या 31,816 है।
कोविड-19 के सम्बंध में राहत आयुक्त कार्यालय में राज्य स्तर पर स्थापित एकीकृत आपदा नियंत्रण केन्द्र के टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर- 1070 पर प्राप्त 1,19,913 काॅल में से 1,19,504 का निस्तारण किया गया है।