रोज रात्रि में 12 से 2 बजे तक इंकलाब फाउंडेशन करता है कम्बल वितरण
जिले में सामाजिक संस्था इंकलाब फाउंडेशन जनपद में लगभग तीन वर्षों से कार्य कर रही है इसका उद्देश्य समाज में गरीब एवं बेसहारा लोगों की सहायता करना है ।
इंकलाब फाउंडेशन रोज रात्रि 12 से 2 बजे तक कम्बल वितरण करता है इस मुहिम को शहर के साथ विभिन्न गांवों में चलाया जा रहा है संस्था द्वारा 8 वें दिन बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, फैजाबाद रोड, गुरुनानक चौराहे पर कम्बल वितरण किया गया इसके साथ ही बेहद गरीब लोगों को दवा भी उपलब्ध करा रहा है इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने कहा कि इस मुहिम को जनसहयोग प्राप्त हो रहा है जो पुराने कपड़े या नए कपड़े और कम्बल देना चाहते हो तो उनके घर हमारी टीम जाती है फिर रोज रात्रि में उन कंबल व कपड़े वितरण किया जा रहा है शहर के अम्बेडकर चौराहा, बस स्टॉप चौराहा, काली भवानी मंदिर के पास, दुखहरण नाथ मंदिर के पास, जीजीआईसी के पास, बड़गांव चौराहा, रेलवे स्टेशन व बड़गांव पुल पर तमाम गरीब लोग जमीन पर लेटे रहते हैं जिन्हे गर्म कपड़े व कंबल वितरण किया जाता है फाउंडेशन की मुख्य संरक्षक डॉ अनिता मिश्रा ने कहा कि इंकलाब फाउंडेशन गरीबों की सेवा के लिए रात्रि में निकलती है जिससे जरूरतमंद लोगों को कपड़े व कंबल वितरण करते हैं सच में जिन्हे गर्म व अन्य कपड़ो, कंबल की जरूरत होती है उन्हे इंकलाब फाउंडेशन मुहैया कराने का काम करती है यह कार्य कई दिनों से चल रही है संस्था के संरक्षक डॉ समीर गुप्ता ने कहा कि इंकलाब फाउंडेशन का कार्य सराहनीय है जब लोग घर में सोते हैं उस रात्रि में यह युवा कंबल वितरण करते हैं संस्था के सचिव मोहित सिन्हा व उपाध्यक्ष आयुष मिश्रा ने कहा कि इंकलाब फाउंडेशन विगत 8 दिनों से चल रहा है जिसमें डॉ अनिता मिश्रा, डॉ समीर गुप्ता, डॉ घनश्याम गुप्ता, डॉ डीके राव, डॉ सादिर खान, अजेय विक्रम सिंह, अजय प्रकाश सिंह, जसपाल सिंह सलूजा, डॉ मधुसूदन सिंह से सहयोग से यह मुहिम चल रही है।