प्रयागराज (हि.स.)। नदियों में नावों के संचालन पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग को लेकर रविवार को नाविक मजदूर कल्याण समिति का एक प्रतिनिधि मण्डल उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से मिला। प्रतिनिधि मण्डल ने नाविकों की रोजी-रोटी को बहाल करने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया।
प्रतिनिधि मंडल में एडवोकेट लालजी बिन्द, राजन निषाद, जितेन्द्र निषाद बजरंगी, संदीप निषाद मड़ौका, शनि निषाद मड़ौका आदि लोग शामिल रहें। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह सपरिवार खुल्दाबाद प्रयागराज स्थित गुरुद्वारा में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। गुरुद्वारा कमेटी खुल्दाबाद ने श्रीगुरु सिंह सभा का चित्र एवं तलवार भेंट कर सम्मानित किया, तदुपरांत उपस्थित जनों को संबोधित किया। उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।
इसी क्रम में प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने रामकृष्ण मिशन आश्रम मुंडेरा प्रयागराज में चंदन के पौध रोपित कर मेडिटेशन एवं संबोधित किया।
