रोजगार के वायदे हो रहे पूरे, कैम्पस ड्राइव में 200 अभ्यर्थी चयनित

लखनऊ(हि. स.)। उत्तर प्रदेश में रोजगार मेला या कैम्पस ड्राइव के माध्यम से रोजगार देने के वायदे को पूरा किया जा रहा है। लखनऊ में कैम्पस ड्राइव में ही गुरुवार को 200 अभ्यर्थियों को प्राइवेट कम्पनी ने चयनित किया।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कैम्पस ड्राइव से मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 में कार्य करने के इच्छुक युवक व युवतियों को वी विन लिमिटेड कम्पनी ने चयनित किया। सबसे पहले 556 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। इसमें योग्यता के अनुसार 200 अभ्यर्थियों का चयन हुआ।

राजकीय आईटीआई में वृहद रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है, रोजगार के वादे पूरे करने के लिए 22 मई को बृहद रोजगार मेले का आयोजन होगा। इस मेले में 28 कम्पनियां भाग लेगी, जिसमें टाटा मोटर्स, सुजुकी मोटर्स, मदरसन सूमी सिस्टम, एमसी सक्सेना ग्रुप ऑफ काॅलेज, राॅयल इन्फील्ड जैसी बड़ी कम्पनियां शामिल होने जा रही हैं।

शरद/सियाराम

error: Content is protected !!