Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशरैलियों में पर्स चोरी करने वाले 06 अभियुक्त गिरफ्तार

रैलियों में पर्स चोरी करने वाले 06 अभियुक्त गिरफ्तार

फिरोजाबाद (हि.स.)। थाना मक्खनपुर पुलिस टीम ने शुक्रवार को रैलियों व भीड़भाड़ वाले स्थानों से पर्स चोरी करने वाले 6 अभियुक्तों को चोरी के पर्स व नकदी सहित गिरफ्तार किया है।

बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष मक्खनपुर महेश सिंह ने पुलिस टीम के साथ पायनियर चौराहे पर शिकोहाबाद की तरफ सर्विस रोड पर वाहनों की चौकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार 06 अभियुक्तों प्रदीप उर्फ प्रान्शु पुत्र भागीरथ जाटव निवासी सिंगल वस्ती थाना कोतवाली शहर जिला मुरैना, गनेश माहौर पुत्र रामसहाय माहौर निवासी मीरपुर थाना शमसाबाद आगरा, सलीम पुत्र बदरुद्दीन निवासी कश्मीर बजार कमल कटरा थाना छत्ता आगरा, छोटू पुत्र भोलाराम निवासी सेबला ग्वालियर रोड थाना सदर बाजार आगरा, सत्यवीर पुत्र अशोक कुमार निवासी पदमानगला थाना सदर बाजार आगरा, प्रदीप जाटव पुत्र रामबाबू जाटव निवासी रावत टॉकीज सेवला ग्वालियर रोड थाना सदर बाजार आगरा को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी के अनुसार पूछताछ में अभियुक्ताें ने बताया कि हम सभी लोग इन दोनो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर रैलियों व भीड़भाड़ वाले इलाकों मे जाकर पर्स आदि चोरी करते है तथा सामूहिक रूप से आपस मे बांट लेते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular