रेहरा माफ़ी में अलविदा या हुसैन की सदाओं के साथ दफ़न हुए ताज़िए

रोहित कुमार गुप्ता उतरौला(बलरामपुर)

रेहरा माफ़ी में मुहर्रम की दसवीं तारीख़ को भी मजलिसो मातम का सिलसिला जारी रहा सुबह की नमाज़ के बाद इमामबारगाह मरहूम हसन जाफ़र में एक क़दिमी मजलिस मजलिसे सुबहे आशुरा का आयोजन हुआ जिसे मौलाना मुहम्मद अब्बास साहब ने संबोधित करते हुए कहा कि इमाम हुसैन ने जनाबे हूर की इतनी बड़ी क़ता को माफ़ करके उसे गले लगा कर हमको यही पैग़ाम दिया कि माफ़ करने वाला क़ता करने वाले से बड़ा होता है लेकिन हम अपनी अना के आगे इमामे हुसैन के मक़सद को भूला देते हैं उन्होंने इमाम हुसैन के परिवार पर हो रहे अत्याचार और उनके तीन दिन के प्यासे साथियों की शहादत का विस्तृत वर्णन किया तो सभी की आंखे डबडबा गईं
सुबह 9 बजे इमाम बारगाह इब्ने हसन में एक मजलिस का आयोजन किया गया जिसे इरफ़ान हैदर साहब ने सम्बोधित करते हुए इमाम हुसैन के उद्देश और शहादात का विस्तार पूर्वक उल्लेख किया
इस मजलिस से पूर्व मरहूम मुहम्मद ज़ाहिद में भी एक मजलिस का आयोजन हुआ जिसे मौलाना मुहम्मद अब्बास साहब ने सम्बोधित करते कहा कि ज़ालिम के विरुद्ध सबसे बड़े आंदोलन को करबला कहते हैं उन्होंने सभी की शहादत के बाद हज़रत इमाम हुसैन की पढ़कर अपने ईमान को पूरा पेश किया
बजे दिन में दो बजे के बाद इमामबारगाह मरहूम हसन जाफ़र,इमामबारगाह मरहूम मुहम्मद ज़ाहिद और इमामबारगाह मरहूम इब्ने हसन में अलविदाई नौहों के साथ अंजुमने वफ़ाए अब्बास के सदस्यों द्वारा जुलुस बरामद हुआ,जिसमें अज़ादार काले कपड़े पहने हुए अपने कन्धों पर ताज़िए और हाथों में अलम के साथ नंगे पैर अलविदा या हुसैन की सदाओं के बीच करबला की तरफ़ चल पड़े जुलूस में अली अब्बास,आरिफ़ रिज़वी,शुजा उतरौलवी,अब्बास कानपुरी, जावेद हैदर इंतेज़ार मेंहदी,सायम अब्बास ने अपनी पुरदर्द आवाज़ में नाैहा पेश किया जुलुस गांव के प्रमुख मार्गों से होता हुआ देर शाम करबला पहुंचा जहां करबला में ताज़िए दफ़न किए गए
पानी ज़्यादा होने के कारण अज़ादारों को कर्बला तक जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा करबला में अंजुमन के सदस्यों ने नौहा ख्वानी सिनाजनी के साथ साथ ज़ंजीर का मातम करके अपने इमाम को पुरसा पेश किया जिसमें छोटे छोटे बच्चे भी शामिल रहे
ज़ुहैर अब्बास मुहम्मद आमिर की ओर से जगह जगह सबीले हुसैनी का प्रबंध रहा आदि अब्बास ने इस भीषण गर्मी में पानी के फ़व्वारे से अज़ादारों को बड़ी राहत पहुंचाई
इस अवसर पर विभिन्न धर्मों के लोगो ने जुलूस में शामिल होकर आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की
जुलूस में मौलाना मुहम्मद अब्बास,इरफ़ान हैदर,अली जाफ़र,तौसीफ़ हसन,हुसैन जाफ़र,तौक़ीर हसन,अब्बास जाफ़र,ज़ुहैर अब्बास,मुहम्मद राशिद ,मोजिज अब्बास,मुहम्मद आलिम,हैदर अब्बास,मुहम्मद सालिम,क़ाजिम रज़ा,असगर अली,आकिब हसन,आबिद हुसैन,साजिद अब्बास,मीसम अब्बास,नदीम हैदर,अहसन मुर्तुजा,अता अब्बास,मुहम्मद तालिब,मुहम्म्द अली और ग्राम प्रधान मनसा राम यादव के साथ साथ पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।

error: Content is protected !!