रेल लाइन दोहरीकरण व विंध्य कॉरिडोर में प्रभावित भू-स्वामी कर लें ये काम, वरना होंगे परेशान

मीरजापुर (हि.स.)। पं.दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज के मध्य तीसरी लाइन दोहरीकरण परियोजना में प्रभावित किसान व भू-स्वामी भूमि एवं भवन का मुआवजा राशि लेने के लिए अभी तक प्रतिकर प्रपत्र जमा नहीं कर पाए हैं, वे समय रहते प्रतिकर प्रपत्र जमा कर दें अन्यथा उनकी मुआवजा राशि सरकार को वापस कर दिया जाएगा।

विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी ने बताया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज के मध्य तीसरी लाइन दोहरीकरण परियोजना व विंध्य कॉरिडोर परियोजना के लिए जिन काश्तकारों की भूमि ली गई है, उनका प्रतिकर तैयार कर दिया गया है और प्रतिकर प्राप्त करने के लिए दो-दो बार नोटिस भी भेजी जा चुकी है, किंतु अभी तक प्रभावित काश्तकारों ने अपनी भूमि व भवन का पैसा लेने के लिए प्रतिकर प्रपत्र जमा नहीं किया है। इस कारण मुआवजा राशि अभी भी सक्षम प्राधिकारी व विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के कार्यालय में जमा है। यदि प्रभावित किसान अपनी-अपनी धनराशि नोटिस में दिए गए विवरण के आधार पर प्रतिकर प्रपत्र जमा नहीं करते हैं तो उनके नाम व आराजी नंबर की बनी धनराशि सरकार के खाते में रेवेंयू डिपाजिट कर दी जाएगी और जो भूमि अधिग्रहित की गई है, उस भूमि पर संबंधित विभाग को कार्य करने के लिए आदेशित कर दिया जाएगा।

कमलेश्वर शरण/राजेश

error: Content is protected !!