Wednesday, January 14, 2026
Homeअन्यरेल भवन के कमरे में लगी आग, कोई हताहत नहीं

रेल भवन के कमरे में लगी आग, कोई हताहत नहीं

नई दिल्ली (हि.स.)। रेल भवन में शनिवार शाम अचानक आग लग गई। यह आग चौथी मंजिल पर बने एक कमरे में लगी थी। आग की चपेट में कुछ कंप्यूटर एवं फर्नीचर आ गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। दमकल के अनुसार, शाम करीब 6 बजे रेल भवन के कमरा संख्या 451 में आग लगने की जानकारी उन्हें मिली थी। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और महज 10 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया। आग लगते ही कर्मचारी वहां से निकल गए थे। दमकल कर्मचारियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। फिलहाल आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। पूरे मामले की जांच दमकल और पुलिस कर रही है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular